कर्मचारी भविष्य निधि विभाग की टीम ने पालिका द्वारा कर्मचारियों का ब्यौरा उपलब्ध ना कराने पर पालिका के लेखा विभाग को सील किया
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News
नैनीताल – क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त आदित्य साह के निर्देश पर प्रवर्तन अधिकारी अमित अधिकारी व रितेश बब्बर ने नगर पालिका द्वारा पालिका में कार्यरत संविदा कर्मचारियों का ब्यौरा कर्मचारी भविष्य निधि विभाग को न देने पर बुधवार को पालिका के लेखा विभाग को सील कर दिया है।
प्रवर्तन अधिकारी अमित अधिकारी ने बताया की पालिका द्वारा आयोग की टीम को जानकारी उपलब्ध नहीं कराए जाने पर नगर पालिका के अकाउंट कार्यालय को सील कर दिया गया। प्रवर्तन अधिकारी हितेश बब्बर व अमित अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2011 के बाद सभी नगर निगम व नगर पालिकाओं को संविदा कर्मचारियों व ठेकेदारों के कर्मचारियों का पीएफ जमा कराने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर नैनीताल नगर पालिका को 2018 में तीन बार नोटिस भी दिया गया बावजूद इसके भी पालिका द्वारा कर्मचारियों का ब्यौरा उपलब्ध नहीं कराया गया, जिसके बाद कर्मचारी भविष्य निधि विभाग की टीम ने ईपीएफ एक्ट के सेक्शन 13 के तहत कार्रवाई कर पालिका के लेखा विभाग को सील कर दिया गया हैं।
वहीं अधिशाषी अधिकारी अशोक कुमार वर्मा ने बताया की कर्मचारियों की सूची तैयार की जा रही हैं। जिसको जल्द ही कर्मचारी भविष्य निधि आयुक्त के पास भेजा जाएगा।