बच्चियों और महिलाओं के साथ हुए जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग को लेकर मोमबत्ती जलाकर विरोध जताया।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report Seema Nath
नैनीताल – देश में बीते दिनों महिलाओं और बच्चियों के साथ हुए जघन्य अपराध के विरोध में नगर के लोगों ने शनिवार की देर शाम तल्लीताल स्थित गांधी चौक में एकत्र होकर मोमबत्ती जलाकर अपना विरोध जताया। इस दौरान उन्होंने सरकार से बच्चियों और महिलाओं के साथ जघन्य अपराध करने वाले दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की।
उन्होंने कहा कि जहां आज देश में बेटियों के लिए आगे बढ़ाने और शिक्षित करने के लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहें है। लेकिन वही दूसरी ओर आज बेटियां अपने ही देश में सुरक्षित नही है कहा कि जब बेटियां आए दिन ऐसे दरिंदो का शिकार होते रहेंगी तो सरकार द्वारा संचालित की गई यह योजनाएं किस काम की रह जाएंगी।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी, मारुति नंदन साह, राजू टांक, मोहन सिंह नेगी, राहुल पुजारी, सागर आर्य, विश्वकेतु वैद्य, प्रेमा अधिकारी, सपना बिष्ट, दीपिका बिनवाल आदि मौजूद रहे।