पिछले 4 दिनों से मूसलाधार बारिश जारी, जिले के 62 मार्ग भूस्खलन से बंद।
नैनीताल : नैनीताल जिले में शुक्रवार से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले के 62 रास्ते बंद हैं जिनमें कई जिला मार्ग, कई राज्य मार्ग और कई मुख्य मोटर मार्ग भूस्खलन के कारण बंद हैं जिनको जेसीबी द्वारा खुलवाने का कार्य किया जा रहा है।
इसके अलावा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नैनीताल इलाके में सबसे ज्यादा 136 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके साथ ही मुक्तेश्वर में 91.3 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है इसके अलावा हल्द्वानी में 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है इसी तरह धारी में भी 115 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड हुई है कुल मिलाकर जिले में 83.3 मिलीमीटर औसत वर्षा हुई है और इस मानसून सीजन में अब तक 1149.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके साथ ही गोला नदी में वर्तमान समय में 22750 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। जबकि कोशी नदी में 32052 क्यूसेक पानी चल रहा है। इसी प्रकार नंधौर में भी 2095 क्यूसेक पानी चल रहा है।