पर्यटकों ने रिजॉर्ट के मालिक और बेटे को पीटा, रिजाॅर्ट में की तोड़फोड़, सामने आया सीसीटीवी फुटेज।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – उत्तराखंड में नैनीताल के गेठिया में बने रिजॉर्ट के मालिक ने उत्तर प्रदेश से आए पर्यटकों पर मारपीट और होटल में तोड़फोड़ का आरोप लगाया है । पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
नैनीताल से लगे गेठिया गांव में बने करिया कैम्प के स्वामी मुन्ना साह ने तल्लीताल थाने में शिकायत पत्र देकर कहा है कि उनका गेठिया में रिजॉर्ट है। इस रिजॉर्ट को उनके बेटे आशीष और भगवंत चलाते हैं। बीती शाम छह बजे उत्तर प्रदेश से दो कार में 9 युवक और एक युवती आए जिन्होंने 5 जूम टैन्ट बुक कराये। मुन्ना साह ने कहा कि ये लोग आने के बाद से ही होटल, रेस्टोरेंट और टैन्ट में जगह-जगह घूम रहे थे ।
इन्होंने रात 9 बजे होटल के रिसेप्शन में तोड़फोड़ की और रिसेप्शन के गल्ले में रखे लगभग 12-13 हजार रूपये और कागजात लूट लिये। आरोप लगाया कि इन युवकों ने आशीष और भगवन्त के साथ मारपीट की। इससे आशीष, भगवन्त और पिता मुन्ना साह के गंभीर चोटें आई । शिकायत में कहा गया है कि हमलावरों ने न केवल मारपीट और तोड़फोड़ की बल्कि उन्होंने भागते हुए उनका ताला लगा गेट भी गाड़ी से टक्कर मार बुरी तरह से तोड़ दिया है ।
पीड़ित ने इसकी शिकायत 100 नंबर पर की जिसके तत्काल बाद पुलिस ने पहुंचकर एक वाहन को पकड़ लिया, लेकिन दूसरी कार संख्या यू.पी.80 बी.वी.8181 से कुछ लोग भाग निकले ।
इस पूरी घटना का सी.सी.टी.वी.फुटेज सामने आ गया है जिसमें हमलावर पर्यटक मारपीट और तोड़फोड़ करते साफ नजर आ रहे हैं । पीड़ित रिजॉर्ट स्वामी ने न्याय की गुहार लगाई है । तल्लीताल के थानाध्यक्ष रोहिताश सागर का कहना है कि मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है । आगे को नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी ।