मूसलाधार बारिश के चलते वीरभट्टी पुल के समीप भूस्खलन होने से यातायात प्रभावित हुआ।
Devbhumilive Uttarakhand Nainital Report News Desk
नैनीताल – मौसम विभाग के भारी बारिश का अलर्ट जारी करने के बाद से ही पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई। भारी बारिश के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में भारी भूस्खलन हुआ है, तो मैदानी इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए। जगह जगह सैलाब आ गया। सभी नदी नाले उफान पर हैं। जिसको देखते हुए प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों में ही रहने की अपील की है।
वहीं रविवार से हो रही मूसलाधार बारिश देर रात तक जारी रही जिसके चलते भवाली हल्द्वानी हाइवे पर वीरभट्टी पुल के समीप सोमवार एकाएक भूस्खलन होने से मार्ग में यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। साथ ही भूस्खलन की चपेट में आने से एक टिप्पर और कार मलवे में दब गए। गनीमत रही किसी तरह की कोई जान माल की हानि नहीं हुई हैं। वहीं मलवा आने से मार्ग में आवाजाही पूरी तरह बाधित हैं। जिसको देखते हुए भवाली और अल्मोड़ा जाने वाले यात्रियों को वाया नैनीताल होते हुए भेजा जा रहा हैं। जेसीबी की मदद से मार्ग से मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा हैं।
जिसके बाद सूचना पर पहुंचे ज्योलीकोट चौकी प्रभारी नरेंद्र कुमार ने टीम के साथ भूस्खलन वाले क्षेत्र का निरीक्षण किया। नरेंद्र कुमार ने बताया कि भवाली व अल्मोड़ा की तरफ जाने वाले वाहनों को वाया नैनीताल होते हुए भेजा जा रहा हैं। साथ ही जेसीबी द्वारा लगातार मार्ग से मलवा हटाया जा रहा हैं जल्द ही मलवे को हटाकर मार्ग खोल दिया जाएगा।