दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग धंसने से वाहनों की आवाजाही बन्द

उत्तराखण्ड के नैनीताल में किलवारी, विनायक, पंगोट, और कुंजखडक समेत दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप लगभग 30 मीटर धंस गया है। सड़क धंसने से मार्ग में वाहनों की आवाजाही बन्द होने की स्थिति में है और इससे पेयजल लाइन श्रतिग्रस्त हो गई हैं।

 

नैनीताल के मल्लीताल क्षेत्र में बारह पत्थर से किलवारी समेत अन्य गांवों को जाने वाले मार्ग में आज सवेरे सैट बजे जोरदार आवाज के साथ एक भूस्खलन हो गया। सवेरे सात बजे हुए इस भूस्खलन से नैनीताल के सात नंबर, टंकि बेंड, पर्यटक स्थल किलबरी, पंगोट, घुं घुं खान, विनायक, कुंजखड़क आदि कई छोटे बड़े गांवों का सीधा संपर्क टूटने के कगार पर है।

 

डॉ.आर.एस.टोलिया प्रशासनिक अकादमी(ए.टी.आई)के ठीक ऊपर हुए इस भूस्खलन से रिहायशी क्षेत्र को उतना खतरा तो नहीं है लेकिन इस मार्ग से ग्रामीण नैनीताल को दूध, सब्जी और अन्य वस्तुओं को बाजार तक पहुंचाते हैं। इसी मार्ग से इन क्षेत्रों के बच्चे नैनीताल के स्कूल आते जाते हैं।

 

नगर पालिका सभासद भगवत सिंह रावत ने बताया कि उन्होंने लोक निर्माण विभाग से पहले भी इस क्षेत्र में दरारों की शिकायत की थी, लेकिन कोई जरूरी कार्यवाही नहीं कि गई। आज इसके 30 मीटर टूटकर गिरने से ऊपरी क्षेत्र के लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। भूस्खलन में पेयजल लाईनें भी श्रतिग्रस्त हुई हैं, जिससे अब पानी की आपूर्ति भी बाधित होगी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *