गुलदार की खाल के साथ 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – वन्य जीव तस्करों के विरूद्ध पिथौरागढ़ पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, एसओजी व कोतवाली जौलजीवी पुलिस तथा वन विभाग की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए गुलदार की खाल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ महेश चन्द्र जोशी व धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं की तस्करी की रोकथाम व तस्करों पर लगाम लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है, इसी अभियान के क्रम में मुखबिर की सूचना पर स्पेशल ऑपरेशन बनाकर सुमित पाण्डे के नेतृत्व में एसओजी व  जौलजीवी कोतवली  और  वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए जौलजीवी क्षेत्रान्तर्गत हुड़की गराली को जाने वाले झूला पुल के पास से एक अभियुक्त सुखदीप कुमार S/O टसी राम निवासी नागलिंग कोतवाली धारचूला जिला पिथौरागढ़ उम्र करीब 33 वर्ष, की तलाशी ली गयी तो उसके कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद हुई। जिसके बाद अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध कोतवाली जौलजीवी में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2/9/39/49B/50/51/57 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को  न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
पुलिस टीम का विवरण-
1-CO  सुमित पाण्डे,
2- SHO जौलजीवी  प्रकाश चंद्र जोशी,
3- उ0नि0 प्रकाश पाण्डे- प्रभारी एस0ओ0जी0,
4-कानि0 मनमोहन भण्डारी- एस0ओ0जी0,
5-कानि0 गोविन्द रौतेला- एस0ओ0जी0,
6-कानि0 सन्दीप चन्द- एएस0-ओ0जी0
7-कानि0 देवेन्द्र कुमार- थाना जौलजीवी,
8- कानि0 चालक मोहन पाण्डे ।
वन विभाग की टीम का विवरण-
1- वन बीट अधिकारी बरम  मनोज टोलीया
2-  सुरेश सिंह नपच्याल ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *