दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पोलिंग बूथों के लिए 18 पोलिंग पार्टियां रवाना।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj
पिथौरागढ़ : 14 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है। पिथौरागढ़ के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थित पोलिंग बूथों के लिए 18 पोलिंग पार्टियां आज जिला मुख्यालय से रवाना हो गई है।
यह सभी पोलिंग पार्टियां कल अपने पोलिंग बूथों पर पहुंचेगी। ये सभी दुरस्त पोलिंग क्षेत्र विधानसभा धारचूला के अंतर्गत आते हैं। इसमें सबसे दूरस्थ पोलिंग स्टेशन मुनस्यारी तहसील का नामिक है, जहां पहुंचने के लिए पोलिंग पार्टियों को लगभग 175 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा जिसमें 25 किलोमीटर की दूरी पैदल चलना पड़ेगा। इन 18 पोलिंग स्टेशनों में अधिकतर वे इलाके शामिल है जो उच्च हिमालई क्षेत्रों में स्थित है और इन दिनों में बर्फबारी से प्रभावित है।
हालांकि जिला निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि पोलिंग स्टेशनों तक सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई है और पोलिंग पार्टियों को भी इन इलाकों में रहने के लिए स्लीपिंग बैग के साथ ही गर्म कपड़े मुहैया कराए गये है।