2 अभियुक्तों को गुलदार की खाल के साथ वन अधिनिमय के अन्तर्गत किया गिरफ्तार

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए  2 अभियुक्तों को गुलदार की खाल के साथ वन अधिनिमय के अन्तर्गत गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, क्षेत्राधिकारी पिथौरागढ़ अनिल सिंह मनराल एवं क्षेत्राधिकारी धारचूला विनोद कुमार थापा के निर्देशन में वन्य जीव जन्तुओं और उनकी खाल की तस्करी की रोकथाम के लिए पुलिस टीम द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कोतवाली पुलिस पिथौरागढ़ और एसओजी पिथौरागढ़  की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरामशीन रोड डाट पुलिया के पास से दो अभियुक्तों आनन्द मोहन प्रकाश पुत्र शिव राम निवासी ग्राम दोबांस मड़मानले पिथौरागढ़ उम्र 26 वर्ष तथा  संतोष कुमार पुत्र कालू राम निवासी दुंवा, सल्ला पट्टी सल्लाचिंगरी पिथौरागढ़ उम्र 22 वर्षको अल्टो कार संख्या UK05TA-2868 में 1 गुलदार की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया।
 वन क्षेत्राधिकारी दिनेश जोशी ने वन विभाग टीम के साथ मौके पर आकर आवश्यक कार्रवाई की गयी। गिरफ्तार  अभियुक्तो के खिलाफ कोतवाली पिथौरागढ़ में वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत मामला पंजीकृत किया गया । तस्करी में प्रयोग वाहन को भी सीज किया गया । अभियुक्तों न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *