अग्निवीर भर्ती में एक और फर्जी दस्तावेज लेकर अग्निवीर बनने पहुंचा युवक हुआ गिरफ्तार

पिथौरागढ़ – उत्तराखंड हो रही अग्निवीर सैनिक भर्ती में एक के बाद एक फर्जीवाड़ा करते हुए युवक पकड़े जा रहे हैं। इस बार उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में इन दिनों अग्निवीर की भर्ती चल रही है। अग्निवीर भर्ती में फर्जी दस्तावेज बनाकर शामिल होने पहुंचे एक युवक को शारीरिक परीक्षा से 2 दिन पहले सेना के जवानों ने संदेह के आधार पर पुलिस के हवाले कर दिया बताया जा रहा है कि युवक ने सेना की भर्ती में होने के लिए निर्धारित आयु पूरी होने पर जाली दस्तावेज बनाकर अपनी उम्र कम दर्शाने का प्रयास किया।

 

जानकारी के मुताबिक मुंसियारी के नामिक गांव का दीपक सिंह को सेना के जवानों ने संदेह के आधार पर पकड़ा पुलिस की जांच में आरोपी के पास से हाई स्कूल की 2 अंक तालिका मिली है। इसके अलावा दो आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं एक में जन्म तिथि 1 मार्च 1993 जबकि दूसरे में 1 अगस्त 2003 दर्ज है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि भर्ती की उम्र निकलने के कारण फर्जी दस्तावेज बनवाए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 467, 468, 471 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *