किसानों को कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ़्तार।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – पिथौरागढ़ पुलिस को एक और बड़ी सफलता हासिल हुई। एसओजी और कोतवाली पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए  किसानों को कृषि उत्पाद दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने वाले अभियुक्त को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
     4 जनवरी को शिकायतकर्ता जोगा सिंह केडी जोशी व अन्य ग्रामवासी किसान, मेलढुंगरी पिथौरागढ़ द्वारा कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी गई कि मनोज नैनवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर एडनेस आर्गेनिक्स इण्डिया प्रा.लि के द्वारा माह सितम्बर से नवम्बर के बीच जिले के लगभग 147 किसानों को प्रलोभन देकर किसानों के खेतों में सोलर फेन्सिंग लगाने का वादा करके कृषि व पशुपालन के नाम पर अग्रिम राशि (बुकिंग अमाउंट) लगभग 5,76,325/- (पांच लाख छिहत्तर हजार तीन सौ पच्चीस रु0) रुपए लिये गये।
 मनोज नैनवाल ने 10-15 दिन में बुक किया गया उत्पाद  बीज, पौंधे, मुर्गी, बकरिया गाय आदि देने का वादा किया था परन्तु तीन माह से अधिक समय होने पर भी किसी प्रकार का उत्पाद नहीं दिया गया है। उपरोक्त व्यक्ति जिले से गायब है जिससे कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर मनोज नैनवाल के विरुद्ध थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा- 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई, जिस पर कोतवाली पिथौरागढ़ एवं एसओजी टीम द्वारा साइबर सर्विलांस सैल की मदद से संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के मिलने के सभी सम्भावित स्थानों पर चैकिंग छापेमारी करते हुए अभियुक्त मनोज नैनवाल पुत्र हरीश दत्त नैनवाल, निवासी- दुर्गापुरी लखनपुर थाना रामनगर जिला नैनीताल उत्तराखण्ड, को विकासपुरी सैक्टर-5 के गेट नम्बर- 02 नई दिल्ली से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *