राजस्व कर्मचारियों का चार सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh
Report manoj chand
पिथौरागढ़ – चार सूत्रीय मांगों को लेकर पर्वतीय राजस्व निरीक्षक उपनिरीक्षक राजस्व सेवक संघ के बैनर तले राजस्व कर्मियों ने पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में गुरुवार को रैली निकाल कर जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
साथ ही राजस्व कर्मियों ने सरकार से नायब तहसीलदार के पदों पर एकीकरण न किए जाने के साथ ही, पुलिसिंग के कार्य के लिए समान वेतन, कानूनगो के नए बैच के लिए जल्द से जल्द प्रशिक्षण और राजस्व निरीक्षक और उप निरीक्षकों के साथ ही अन्य कर्मचारियों को 2006 से एरियर देने की मांग की है। राजस्व कर्मियों का कहना है की मांग पूर्ण न होने पर आंदोलन और उग्र किया जाएगा।