सनकी नाना ने दो साल के नाती की धारदार हथियार गर्दन काट उतारा मौत के घाट, बीच बचाव में आये दादा की भी दो अंगुलियां कटी
उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में धारचूला के गरगुवा गांव में दो साल के बच्चे की हत्या से सनसनी फैल गई। रिश्तेदारी में नेपाल से आए एक सनकी व्यक्ति ने रिश्ते के नाती को धारदार हथियार से काटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मासूम वंश कुंवर की मां उसे नहला कर धूप में उसकी मालिश कर रही थी। महिला की चीख पुकार सुनकर पोते को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे दादा को भी उसने नहीं छोड़ा। उसने उनके हाथ की दो उंगलियां काट दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार वारदात सोमवार दोपहर की है। धारचूला के गर्गुवा गांव के सोप तोक निवासी वंश कुंवर 2 साल पुत्र रमेश सिंह कुंवर को उसकी मां कविता कुंवर ने बच्चे को नहलाने के बाद धूप में बच्चे की तेल मालिश कर रही थी। तभी वंश का रिश्ते में नाना लगने वाला गगन सिंह 30 वर्षीय निवासी कोट छापरी, जिला दार्चुला नेपाल धारदार हथियार के साथ वहां पहुंचा। धारदार हथियार बड़ियाठ से दो साल के मासूम वंश के गले में वार कर उसे काट डाला।
अचानक हुए हमले से कविता कुछ समझ पाती, इससे पहले सनकी ने उस पर भी हमला करने के लिए धारदार हथियार चलाया, मगर वह किसी तरह बचकर घर के अंदर कमरे में छिप गई और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। उसके बचाने की पुकार सुनकर वंश के दादा कुशल सिंह कुंवर 60 साल घर से बाहर निकले तो नेपाली ने उन पर भी धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले से उसके दोनों हाथ लहूलुहान हो गए। बाएं हथेली की दो अंगुलियां कट गईं। इसके अलावा शरीर के अन्य अंगों में भी गंभीर चोट आ गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद नेपाली गगन सिंह फरार हो गया। घटना के समय मृतक का पिता रमेश सिंह अपने मवेशियों के साथ जंगल गया था। घटना की सूचना ग्रामीणों ने कोतवाली धारचूला को दी।
सूचना मिलने पर कोतवाल कुंवर सिंह रावत, पुलिस दल के साथ घटनास्थल पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि घटनास्थल पर मासूम वंश का शव पड़ा था। शव का पंचनामा भरा गया। पुलिस ने फरार नेपाल निवासी गगन सिंह कीमत गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी है।