जिला पुलिस की अच्छी पहल महिला अपराधों की रोकथाम हेतु जौलजीवी मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को किया जागरूक।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ जिला पुलिस द्वारा UPWWA के अन्तर्गत चल रहे जौलजीवी मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को महिला अपराधों की रोकथाम के लिए जागरूक किया गया।
प्रदेश अध्यक्षा उत्तराखंड Police wives welfare association (UPWWA) डॉ. अलकनंदा अशोक की प्रेरणा से पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार पिथौरागढ़ क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल और धारचूला क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार थापा के निर्देशन में महिला हैल्प लाईन में तैनात रेनू और महिला कास्टेबल द्रौपदी बिष्ट ने जौलजीवी मेले में स्टॉल लगाकर लोगों को महिला सम्बन्धी अपराधों जैसे घरेलू हिंसा, दहेश उत्पीड़न, बाल विवाह आदि के बारे में विस्तार से पूरी जानकारी दी। इसके साथ ही मेले में आयी हुई महिलाओं को पम्पलेट बांट कर उन्हें “महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ घटित अपराधों की रोकथाम के लिए उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा बनाए गए गौरा शक्ति एप, पुलिस कन्ट्रोल रूम न0 1090, 112, 9411112780 आदि के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।
तथाआश्वासन दिया गया कि किसी भी प्रकार की हिंसा होने पर उपरोक्त नम्बरों पर सूचना देंने पर जिला पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
जागरूकता अभियान में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जौलजीवी संजय पाण्डे व मेला अधिकारीगणों द्वारा भी लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।