कोई भी देश भारत की 1 इंच जमीन पर कब्जा भी करना चाहेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा – राजनाथ सिंह
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ : पिथौरागढ़ के दौरे पर आए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीमांत जिले से पड़ोसी देश पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान हमेशा से भारत के खिलाफ आतंकवादी साजिश करता रहा है। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान भारत के खिलाफ अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा तो भारत सर्जिकल स्ट्राइक के साथ ही सीमा के अंदर घुसकर एयर स्ट्राइक करने की ताकत भी रखता है।
इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंच से इशारों ही इशारों में पड़ोसी देश चीन पर भी निशाना साधते हुए चीन को खूब खरी-खोटी सुनाई। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत का इतिहास और संस्कृति रही है कि भारत ने आज तक किसी भी देश में आक्रमण नहीं किया और किसी भी देश की 1 इंच जमीन पर कब्जा भी नहीं किया। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दुनिया का कोई भी देश भारत की 1 इंच जमीन पर कब्जा भी करना चाहेगा तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
चीन और नेपाल बॉर्डर के दौरे से सटे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर आए देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जहां एक तरफ पाकिस्तान और चीन को लेकर अपने तेवर दिखाए तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने पड़ोसी देश नेपाल को अपना अभिन्न मित्र बताया। उन्होंने कहा कि एक सड़क को लेकर नेपाल में कुछ देशों ने भ्रम पैदा करने की कोशिश । राजनाथ सिंह ने कहा कि नेपाल और भारत के रिश्ते के बीच दुनिया की कोई भी ताकत भ्रम पैदा नहीं कर सकती और दूरी पैदा नहीं कर सकती। उन्होंने कहा भारत और नेपाल का रिश्ता सदियों से रोटी बेटी करा रहा है और यह संबंध हमेशा कायम रहेगा।