जेपी नड्डा ने पिथौरागढ़ में पहुंचकर मुनाकोट ब्लॉक के झौलखेत में जनसभा कर भाजपा के पक्ष में मांगे वोट।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार अभियान में अपनी ताकत झोंक दी है। भाजपा के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा और रोड शो कर रहे है।
 भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज पिथौरागढ़ का दौरा किया। जहां उन्होंने मुनाकोट ब्लॉक के झौलखेत मैदान में एक जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान जेपी नड्डा ने लोगों को संबोधित करते हुए राज्य और केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाई। जेपी नड्डा ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी उज्जवला गैस योजना के साथ ही घर घर जल, अटल आयुष्मान योजना और स्वच्छ भारत योजना के तहत शौचालय योजना के बारे में जनता को बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से भारत सरकार ने देश के लोगों को एक नई उम्मीद और आशा की किरण दी है।
पिथौरागढ़ दौरे पर आए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस दौरान कांग्रेस पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से लेकर प्रत्येक कार्यकर्ता को चुनौती देते हुए कहा कि कोई भी कांग्रेसी अगर 15 मिनट अपनी उपलब्धियों के बारे में भाषण नहीं दे सकता है। इस दौरान उन्होंने लोगों से सही पार्टी का चुनाव करने की अपील की। जेपी नड्डा ने कहा कि अगर आप भाजपा भाजपा को सपोर्ट करोगे तो यह उत्तराखंड को आगे ले जाने का काम होगा, अन्यथा किसी अन्य किसी पार्टी को चुनेंगे तो ये उत्तराखंड को पीछे धकेलने का काम होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *