टनकपुर महाविद्यालय में नमामि गंगे का नदी उत्सव समारोह किया गया।

Devbhumilive Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – टनकपुर महाविद्यालय में नमामि गंगे का नदी उत्सव भव्य तरीके से शुरु हो चुका है। शहर में पहली बार शास्त्रीय संगीत की अद्भुत जुगलबंदी इस मौके में सुनने को मिली संगीतज्ञ डॉक्टर पंकज उपरेती धीरज उपरेती ने राग देसी की अवतारणा विलंबित व मध्य लय में करते हुए श्रोताओं को मुग्ध किया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एसके की अध्यक्षता में हुए समारोह में सर्वप्रथम छात्राओं ने सरस्वती वंदन गीत व स्वागत गीत प्रस्तुत किया सुषमा ने नमामि गंगे पर आधारित कर्णप्रिय गीत प्रस्तुत किया।
महिला सशक्तिकरण पर्यावरण के लिए आदरणीय गुलमोहर गर्ल से मशहूर तनुजा जोशी व आचार्य धीरज उप्रेती को सम्मानित किया।
इस समारोह में अध्यापिका कल्पना धामी, लीला तिवारी, डॉ प्रभा जोशी, शम्मी कोहली, तबला वादक नीरज कापड़ी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *