पुलिस द्वारा 101 सक्रिय अपराधियों के खिलाफ की 110G की कार्रवाई

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – पिथौरागढ़ पुलिस आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अब तक 101 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 110G की कार्रवाई की है, जिनमें 24 व्यक्तियों को पाबन्द किया जा चुका हैं, 37 व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट, तथा कुल 391 व्यक्तियों के खिलाफ 107/116 CrPC के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई जिनमें 68 व्यक्ति पाबन्द हो चुके हैं
 आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह  के निर्देशन में जन पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाते हुए ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो आदतन व सक्रिय अपराधी हैं तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर कानून व्यवस्था बाधित कर सकते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है।
इस क्रम में अब तक निम्न कार्यवाही की गयी है ।
➡️ आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरान्त अब तक कुल 101 सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध 110 G सीआरपीसी के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्रवाई की गयी है जिसमें न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा 24 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है।
➡️कुल 37 व्यक्तियों के खिलाफ गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है।
➡️ ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है जो आगामी लोकसभा निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था बाधित कर सकते हैं ऐसे कुल 95 मामलों में 391 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116 सीआरपीसी  के अन्तर्गत निरोधात्मक कार्यवाही की गयी है जिसमें न्यायालय परगना मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ द्वारा 68 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है।
इसके अतिरिक्त शान्ति व्यवस्था भंग करने पर कुल 06 व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *