पुलिस को मिली एक और बड़ी कामयाबी, शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर निवेशकों से ठगी करने वाले इनामी अभियुक्त की किया गिरफ्तार

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़:  शेयर मार्केट में पैसा लगाने के नाम पर निवेशकों से ठगी करने वाले इनामी अभियुक्त को पकड़ने में पिथौरागढ़ पुलिस को सफलता हासिल हुई । पुलिस ने आरोपी भुवन सिंह उपाध्याय को बेरीनाग से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पिथौरागढ़ थाने में 5 मुकदमें और बेरीनाग थाने में 1 अभियोग पंजीकृत हैं। अभियुक्त अपनी  गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाने बदल रहा था। जिसे पकड़ने में पुलिस टीम को बुधवार को सफलता मिली है। पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पिथौरागढ़ जिले में शेयर मार्केट, गैस एजेंसी और इंश्योरेंस इन्वेस्टमेंट के नाम पर निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की गई है। पुलिस के मुताबिक अभी तक 25 करोड़ से अधिक के गबन के मामले प्रकाश में आए हैं।
इस मामले को पुलिस अधिक्षक लोकेश्वर सिंह ने गम्भीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया हुआ है। निवेशकों से ठगी के मामले में 7 आरोपी धर्मेश जोशी, निवासी- भदेलवाड़ा, कमलेश सिंह वल्दिया निवासी- आठगाँव सिलिंग, तनुजा जोशी निवासी- सिलपाटा, पंकज शर्मा, निवासी- खड़कोट, केवलानन्द पुनेठा निवासी- सिलपाटा, चन्द्र प्रकाश पुनेठा निवासी पिथौरागढ़, प्रकाश जोशी निवासी- धारापानी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि ढाई हजार रुपये के इनामी और आठवें आरोपी भुवन सिंह उपाध्याय को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जा रहा है। साथ ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *