कुश्ती प्रतियोगिता 2021 में विजय हासिल करने वाले पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने सम्मानित किया।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़  –  पिथौरागढ पुलिस अन्तर जिला पुलिस वाहिनी भारोत्तोलन, बॉक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता 2021 में विजयी पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ ने सम्मानित किया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिं। के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा दैनिक कर्तव्यों के साथ-साथ विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जा रहा है। जिस क्रम में दिनांक 13.011.2021 से 15.11.2021 तक उ0पु0स्पो0कं0बोर्ड के द्वारा जनपद उद्यमसिंहनगर में आयोजित अन्तर्जनपदीय पुलिस, वाहिनी भारोत्तोलन, बाक्सिंग,कबड्डी, कुश्ती प्रतियोगिता 2021 में जिला पिथौरागढ़ पुलिस से टीम मैनेजर उनि मोहन बोहरा के नेतृत्व में जिले में नियुक्त उत्तराखण्ड पुलिस के कर्मियों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर निम्न स्थान प्राप्त किये।
1- हेड काॅस्टेबल विनीता नेगी- बॉक्सिंग (63-66 किग्रा भार वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
2- हेड काॅऊढस्टेबल हेमन्ती मेहता- बॉक्सिंग (60-63 किग्रा भार वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
3-कास्टेबल रवि राणा- कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया ।
4-कास्टेबल लाल सिंह- भारोत्तोलन (89 किग्रा भार वर्ग) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
5-जावेद अख्तर – बॉक्सिंग (80-86 किग्राम भार वर्ग) में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बुधवार को पुलिस कार्यालय में प्रतियोगिता में जीत हासिल करने वाले पुलिस कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में अन्य पुलिस कर्मियों को भी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु तैयार किया जायेगा तथा उन्हें तैयारी करने हेतु आवश्यक सुविधाऐं उपलब्ध करायी जायेंगी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन नरेन्द्र कुमार आर्या, टीम मैनेजर उनि मोहन बोहरा सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *