पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 3 साल के बाद गिरी बर्फ।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – पिथौरागढ़ ज़िले में बीते दिन से शुरू हुई बर्फबारी आज भी लगातार जारी है। जिला मुख्यालय सहित आसपास की सभी चोटियां बर्फ से पूरी तरह से ढक चुकी है। तो वही हिमनगरी मुनस्यारी में डेढ़ से दो फीट के आसपास भी बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी की वजह से ही नगरी चांदी की तरह चमक रही है।
यहां की तस्वीरें इतनी खूबसूरत है कि हर कोई इसका दीदार करना चाहता है। भारी बर्फबारी की वजह से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग सहित जिले की आधा दर्जन सड़कें बंद हो गई है। जिसके चलते स्थानीय लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी की मशीने मुनस्यारी बाजार सहित अन्य सड़को से बर्फ हटाने के काम मे जुटी हुई है। वहीं दूसरी ओर बर्फबारी के बाद जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की भारी भीड़ है, लोग घरों से बाहर निकलकर बर्फबारी का आनंद ले रहे। पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय में 3 साल के बाद बर्फ गिरी है जिससे पिथौरागढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थल चंडाक पर्यटकों का जमावड़ा लगा है।