डीएम ने विधानसभा सभा निर्वाचन और कोविड के मद्देनज़र किए कार्यों की दी जानकारी।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  –  विधानसभा सभा निर्वाचन और कोविड के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने आज प्रेस वार्ता के दौरान कोविड की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे कार्यो और निर्वाचन के संबध में प्रेस प्रतिनिधियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का विशेष ख्याल रखा जाएगा। दिब्यांग और 80 प्लस उम्र के मतदाताओं को पोस्टल वैलेट की सुविधा दी जाएगी साथ ही कोरोना पॉजिटिव लोगों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान कराया जाएगा। पोलिंग पार्टियों को कोविड सुरक्षा के दृष्टिगत पीपीई किट, मास्क, सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था भी की जाएगी।
 वहीं डीएम ने कहा कि सुबह 8 बजे से शाम 8 तक रैली, जनसभा पर प्रतिबंधित रहेगा पोलिंग स्टेशन पर सभी पार्टियों के एजेंट डबल वैक्सीनेट होना जरूरी है। जिले में छूटे हुए सभी लोगों को डबल वैक्सीन लगाने का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। होम आइसोलेशन मरीजों की कन्ट्रोल रूम से रेग्युलर मानिटरिंग की जा रही है। जहां पर भी ज्यादा केस मिले है वहां पर कन्टेमेंट जोन बनाया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पिथौरागढ़ जनपद मे कुल 381581 मतदाता है। इस बार 12885 नए मतदाता बने है। राजनैतिक दलों को डोर-डोर कैंम्पेन के लिए केवल 5 लोगों को ही परमिशन है। स्टार प्रचारक की संख्या 40 से कम करते हुए 20 निर्धारित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *