उत्तराखंड में ठंड का असर झरने भी जमने लगे।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़  – उत्तराखंड के पहाड़ो में इन दिनों जबरदस्त ठंड पड़ रही है। पिथौरागढ़ जिले में भी ठंड का असर साफ दिखाई दे रहा है। जिले के ऊंचाई वाले इलाकों ने तो ठंड ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आलम यह है कि अब ऊंचाई वाले इलाकों में झरने भी जम गये है। यहां मुनस्यारी में चीन सीमा पर स्थित मापांग झरना पूरी तरह जम गया है। मुनस्यारी मिलम मार्ग में ये मापांग झरना लगभग 3600 मीटर की ऊँचाई में स्थित है।  झरने में बह रही पानी की धारा की जमी हुई ये एक्सक्लुसिव तस्वीरे आप देख सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *