उच्च हिमालयी इलाकों में शुरू हुई इस वर्ष की पहली बर्फ बारी।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Majoj chand
पिथौरागढ़ – उत्तराखंड के कुमाऊं में इस साल की पहली बर्फ बारी शुरू हो गई है।
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 28 दिसंबर से 30 दिसंबर तक उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावनाए जातायी गई है। जबकि निचले वाले इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की आसार भी जताए गए है, वही पिथौरागढ़ जिला प्रशासन द्वारा भी बर्फ बारी से निपटने के लिए स्नोक्टर जेसीबी सभी आवश्यक चीज़ों की व्यवस्था की गई हैं। तहसील प्रशासन नगर पालिका नगर पंचायतों में भी ठंड से बचने के लिए अलाव
जलाने सुविधा की गई हैं।
वहीं मुनस्यारी में मंगलवार को बलाती पंचचूली खड़िया टॉप सहित अन्य इलाकों में बर्फ बारी शुरू हो गयी हैं।