चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का क्रमिक अनशन सातवें दिन भी जारी।

Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk 


पिथौरागढ़  – चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का क्रमिक अनशन पिथौरागढ़ जिला अध्यक्ष ललित शाह के नेतृत्व में सातवें दिन भी जारी रहा।
 समस्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने कहा कि क्रमिक अनशन आंदोलन के सात दिन बीत जाने के बाद भी प्रशासन हो या शासन‌ और सरकार किसी ने भी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों की कोई सुद नहीं ली।

जिले के आदेश अनुसार पांच सितंबर तक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो यह क्रमिक अनशन आमरण अनशन में बदल जायेगा। सात  सितंबर को जिला पिथौरागढ़ के स्वास्थ्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सबसे पहले देहरादून  कूच करेंगे। आठ सितंबर से महानिदेशालय के परागण में आमरण अनशन में बैठ जायेंगे। किसी भी कर्मचारी के साथ कोई अनहोनी या जान हानि हुई तो उसकी पूरी जिम्मेदारी महानिदेशालय और सरकार की ही होगी। पूरे राज्य के स्वास्थ्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आमरण अनशन में अपनी भागीदारी तब तक करते रहेंगे जब तक उनकी दो मुख्य मांगे पूरी नहीं हो जाती है।  प्रमोशन और टेक्निकल घोषित करके 4200 ग्रेड पे लागू करना।
क्रमिक अनशन करने में कोषाध्यक्ष राहुल भट्ट, वीर सिंह, रेखा पान्डे, कुंडल सिंह, भुवन चंद्र तिवारी, ललित शाह, सुरेश नाथ, ममता चन्द, सुरेश विष्ट,दीपा ,देवकी , गोविंद पन्त, मदनमोहन, भुपेंद्र चन्द, गिरीश चन्द , रोशन, विनोद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *