वैगनार कार अनियंत्रित होकर काली नदी में गिरी। 4 लोग हुए घायल और एक लापता।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
जौलजीवी से पीपली जा रहा कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को थाना अस्कोट पुलिस ने रैस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया और 1 व्यक्ति की तलाश जारी है।
जानकारी कि एक वाहन UK05B-9663 वैगनॉर जौलजीवी से पीपली को जा रहा था जो दुर्घटनाग्रस्त होकर करीब 75 मीटर नीचे काली नदी में गिर गया जिसमें 5 लोग सवार थे। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक अस्कोट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित रेस्क्यू करते हुए एसएसबी व स्थानीय लोगों की मदद से 4 घायल व्यक्तियों क्रमशः 1- कुन्दन सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी पीपली उम्र 45 वर्ष, 2- बहादुर सिंह पुत्र कल्याणसिंह निवासी पन्तसेरा उम्र 46 वर्ष, 3- बसन्त कुमार पुत्र दीवानी राम निवासी पीपली उम्र 37 वर्ष, 4-विनय प्रसाद थपलियाल (फार्मेसिस्ट आयुर्वेदिक अस्पताल पीपली) को रैस्क्यू कर 108 की मदद से उपचार हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया। जानकारी करने पर पाया कि वाहन में बैठे पांचों व्यक्तियों में से संजय ग्याला पुत्र भूपेन्द्र सिंह निवासी रावतगांव पीपली उम्र 43 वर्ष, नदी के पानी का बहाव काफी तेज होने के कारण बह गया था जिसकी तलाश की जा रही है। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और लापता संजय ग्याला की की तलाश जारी है।