केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे पिथौरागढ। मूनाकोट ब्लॉक के झौलखेत मैदान में आयोजित शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में कई शिरकत।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report News Desk
पिथौरागढ़ – देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को चीन और नेपाल बॉर्डर से लगे पिथौरागढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने मूनाकोट ब्लॉक के झोलखेत मैदान में शहीद सम्मान यात्रा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस मौके पर उन्होंने शहीदों के परिजनों और पूर्व सैनिकों का सम्मानित भी किया। साथ ही एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए उत्तराखंड के शहीद जवानों को नमन किया।
इस अवसर उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार द्वारा देहरादून में बनाया जा रहा सैन्य धाम उत्तराखंड का पांचवा धाम बनेगा। जिसमें राज्य के हर शहीद के गाँव की मिट्टी ले जायी जाएगी।
इस दौरान उन्होंने शहीद सम्मान यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएम पुष्कर सिंह धामी, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल, गणेश जोशी और सांसद अजय टम्टा भी मौजूद रहे।
दरअसल उत्तराखंड प्रदेश की राजधानी देहरादून में सैनिकों के सम्मान के लिए राज्य सरकार द्वारा पांचवे धाम सैन्यधाम का निर्माण किया जा रहा है। सैन्यधाम के निर्माण में प्रत्येक शहीद के परिवार से मिट्टी ली जा रही है। वीर शहीदों को सम्मान मिले इसके लिए प्रत्येक शहीद परिवार के घर से पवित्र मिट्टी को कलश में प्राप्त कर शहीद धाम हेतु देहरादून में ले जाया जाएगा। शहीदों के सम्मान के लिए शनिवार से पिथौरागढ़ के विकास खंड मूनाकोट के झौलखेत मैदान से शहीद सम्मान यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस शहीद सम्मान यात्रा का पिथौरागढ़ से आगाज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया।