अपनी मांगों पर शासनादेश जारी करने हेतु किया कार्य बहिष्कार।
Devbhumilive Uttarakhand Pithoragarh Report Manoj Chand
पिथौरागढ़ : कैबिनेट में पास फैसलों का शासनादेश जारी करने की मांग को लेकर पिथौरागढ़ में अतिथि शिक्षकों ने दो दिवसीय कार्य बहिष्कार शुरू कर जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की।
अतिथि शिक्षकों का कहना है कि बीते 3 जुलाई को राज्य कैबिनेट ने उनके भविष्य को देखते हुए वेतन बढ़ोतरी, होम डिस्टिक में तैनाती और पदों को रिक्त नहीं मानने हेतु अपनी मोहर लगाई थी। लेकिन लंबा समय बीतने के बाद भी कैबिनेट के इस फैसले का शासनादेश जारी नहीं हो पाया है, जिसके चलते वह असमंजस की स्थिति में है और उनके भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। अतिथि शिक्षकों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगों को लेकर शासनादेश जारी नहीं हुआ तो वे पूरे प्रदेश में आंदोलन करने को मजबूर होंगे।