रामगढ़ क्षेत्र में बादल फटने के बाद आई आपदा के बाद लोगों का हाल-चाल जानने पहुंचे नवाब हुसैन।

Devbhumilive Uttarakhand Ramgarh Report News Desk
रामगढ़  – गुरुवार को रामगढ़ में ग्राम बोराकोट में पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश से जो प्राकृतिक आपदा आई है। उसमें कुछ आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गए। भवन ढहने से लोगों की जान जैसे तैसे बच गई लेकिन अब प्रभावितों के पास रहने का कोई ठिकाना नहीं रहा। गुरुवार को नवाब हुसैन ने आपदाग्रस्त स्थान में नन्द किशोर, मनीष, रोहित, मनोज कुमार, रमेश कुमार व उसके परिवार का हाल जाना।  साथ ही उनके रहने के लिए उद्यान विभाग में ग्राम प्रधान रेखा जोशी के प्रयास से कुछ समय के लिए पीड़ितों के लिए समाधान करवाया।
सरकार से निवेदन है इन परिवारों को जल्द से जल्द उचित मुआवजा दिया जाए। जिससे प्रभावित लोग अपना मकान जल्दी से जल्दी बना सके। कुछ जगह तो ऐसी है जहा सब खत्म हो गया है। वहां दोबारा कुछ नहीं हो सकता उन परिवारों को सरकार मकान बनाने के लिए जमीन दूसरी जगह उपलब्द करवाए। साथ ही समस्थ जनप्रतिनिधियों एवं जो भी सक्षम लोग है। मेरा उनसे निवेदन है की इन परिवारों की सहायता के लिए आगे आए क्योंकि इन परिवारों को  सिर्फ सरकार के भरोसे नहीं छोड़ा जा सकता ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *