20 यात्रियों से भरी बस नाले में बही, स्थानीय लोगों ने बचाई जान।
रामनगर में लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है वही लगातार हो रही बारिश के कारण सभी नदियां अपने पूरे उफान पर हैं नदियों के लगातार तेज बहाव के कारण जहां कई सड़कों में यातायात प्रभावित हुआ है तो वहीं कई स्थानों पर गाड़ियां फस गई है दक्कन नदी में जहां खनन में लगे ट्रक और कई वाहन नदियों के बीचो बीच में फस गए जिसमें गाड़ियों के चालकों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
नदी के तेज बहाव में 20 यात्रियों से भरी बस पलट गई, स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत करने के बाद मुसाफिरों की जान बचाई काफी समय बीत जाने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पाई पुलिस।
रामनगर से यात्रियों को लेकर पाठकोट जाने वाली बस बीच मार्ग में पानी के तेज बहाव में फस गई और पानी के तेज बहाव के चलते बस बह गई वहां मौजूद लोगों ने सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया जगह-जगह इसी तरह से यातायात प्रभावित रहा लगातार हो रही भारी बरसात के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और अभी भी मौसम विभाग की चेतावनी है कि लगातार बारिश जारी रहेगी