सशक्त भूकानून की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

रामनगर – प्रदेश में सशक्त भूकानून की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को एसडीएम के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भेजा। नगर अध्यक्ष भुवन शर्मा तथा युंका प्रदेश महासचिव राहुल नेगी की अगुवाई में एसडीएम राहुल शाह के माध्यम से भेजे ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि वर्तमान में उत्तराखण्ड में लागू भू-कानून का कांग्रेस पार्टी पुरजोर विरोध करती है।

 

विगत चुनाव में पूर्व मुख्यमन्त्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सरकार द्वारा जिस तरह भूमि व्यवस्था में आत्मघाती संशोधन कर उत्तराखण्ड की भूमि को बाहरी लोगों के लिए खोल दिया गया है, उससे उत्तराखण्ड की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। इसलिए आपसे आग्रह है कि प्रदेश में सशक्त भू-कानून लागू कराया जाए, ताकि प्रदेश की भूमि की खुली लूट-खसोट बंद कर कांग्रेस द्वारा लागू स्थानीय बेरोजगार नौजवानों के लिए रोजगार में 70 प्रतिशत आरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

 

 

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में देशबंधु रावत, मौ. हाशिम, ललिता उपाध्याय, जावेद खान, अनिल अग्रवाल खुलासा, ओमप्रकाश, सुमन जोशी, अकरम, बीना रावत, पुष्पा देवी, विनय पलडिया, कुबेर सिंह बिष्ट, गाजी करीम आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *