तीन दिवसीय ग्राम प्रवास के दूसरे दिन आयोजित युवा सम्मान समारोह में रणजीत सिंह रावत ने कहा मोदी की सनक ने भारत को गर्त में पहुंचा दिया।
Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – 14 नवंबर को पंडित जवाहरलाल का जन्म दिन होता है जिसे बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है। नेहरू जयंती (बाल दिवस) के अवसर पर तीन दिवसीय ग्राम प्रवास के दूसरे दिन आयोजित युवा सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत ने कहा कि आधुनिक भारत की आधारशिला रखने वाले भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री पण्डित जवाहरलाल नेहरू ने अपनी जिस मेहनत के बल पर भारत को विश्व में सिरमौर बनाया उसे वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सनक ने गर्त में पहुंचा दिया है।
कार्यक्रम का शुभारंभ नेहरू के चित्र पर पुष्पांजलि व बच्चों द्वारा गीत गाकर किया गया। इस मौके पर रावत ने कहा कि मोदी की सनक के कारण की गई नोटबन्दी से दिल्ली के गांधीनगर का कपड़ा व्यापार पूरी तरह तबाह हो गया है। कल तक जो बांग्लादेशी जीवनयापन करने के लिए भारत आने की तरसते थे।आज उसी बांग्लादेश में साढ़े बारह लाख भारतीय लोग रोजगार करने गए हुए हैं। कांग्रेस के जिस जमाने में आठवीं पास लोग पटवारी-अध्यापक बन जाया करते थे। उस ज़माने में मोदी जैसा व्यक्ति यदि ग्रेज्युशन करने के बाद भी चाय बेचने तक ही सीमित रहा हो तो इसी से उनकी काबिलियत समझ में आ जानी चाहिए। नोटबन्दी के बाद देश में पांच लाख करोड़ अतिरिक्त नोट चीन से छपवाकर देश को मंदी के कुचक्र में फंसाने वाले मोदी की पार्टी ने दिल्ली में 15 सौ करोड़ का आधुनिक कार्यालय तो बनाया, लेकिन देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करके रख दिया है। पेंटागन की रिपोर्ट कहती है कि भारत की सीमा में चीन ने गांव बसा लिए हैं।
लेकिन मोदी घुसपैठ को ही नकारकर चीन के अतिक्रमण को क्लीन चिट दे रहे हैं। रावत ने नेहरुकाल की याद करते हुए कहा एक ओर उनके कार्यकाल में भारत विकास के पथ पर आगे बढ़ा तो दूसरी ओर हर बात में नेहरू को कोसने वाले भाजपा सरकार के कार्यकाल में देश की सरकारी संपत्ति बेचकर देश चलाया जा रहा है। रावत ने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार को पूंजीपतियों की सरकार बताते हुए कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था की जीवनदायिनी मनरेगा जैसी योजना का बजट इस सरकार ने .32 प्रतिशत कर दिया है। जबकि बड़े बकायेदारों का ऋण माफ करने के लिए जीडीपी का 12 प्रतिशत रुपया लुटाया जा रहा है।
समारोह के बाद कार्यकर्ताओं के साथ रावत ने गांव में रैली का आयोजन कर जनसंपर्क अभियान भी चलाया। जबकि रात को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही।
इस दौरान ग्राम प्रधान नवीन सती, विद्यासागर शास्त्री देवीदत सती मोहित शर्मा कमल सती पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र रावत, हेमलता शर्मा, ममता आर्य, चेयरमैन हाजी मोहम्मद अकरम, चंद्रशेखर सती, चंदन सिंह मावडी, यशपाल सिंह मेहरा, कांग्रेस प्रदेश महामंत्री किशोरीलाल, देवेंद्र रावत, डीसी हरबोला, देशबन्धु रावत, ताइफ़ खान, सुरेश सती, पंकज बोरा, नवीन आर्य, पंकज बेलवाल, अनिल अग्रवाल खुलासा, प्रदीप पुठिया, सुरेंद्र नेगी, विरेन्द्र लटवाल, अतुल अग्रवाल, दीपक जोशी, सुमित शर्मा, प्रशांत पांडे, दीपक चन्द्र, नमित शर्मा, लीलाधर जोशी, रमेश कांडपाल, वीरेंद्र आर्य, बाल किशन, सुमित तिवारी, प्रकाश चंद्र, विनय पडलिया सहित कई कार्यकर्ता एव ग्रामीणज़न मौजूद रहे।