मां ने बाघ से मुकाबला कर बचाई अपनी और बेटे की जान

रामनगर: मां और बेटे के बीच का रिश्ता कितना अटूट होता है, यह बात किसी को बताने की जरूरत नहीं है, यह तो जगजाहिर है। मां का प्यार अपने बच्चे इतना गहरा होता है कि बच्चे को हर तकलीफ से बचाती है, बेटे की सुरक्षा के लिए सारी मुश्किलें अपने ऊपर ले लेती है, ऐसा ही एक मिसाल पहाड़ में देखने को मिली है। रामनगर में अपने बच्चे के साथ जंगल क्षेत्र में गई महिला पर बाघ ने हमला किया तो महिला ने खुद को और बच्चे को बचाने के लिए पूरी जान लगा दी और आखिरकार बाघ वहां से भाग निकला।
बता दें कि कोटा रेंज से यह मामला सामने आया है जहां मवेशी चराने गई महिला पर एक बाघ ने हमला कर दिया। उसके साथ उसका बच्चा भी था। लेतिन महिला ने हिम्मत नहीं हारी और बाघ का डटकर मुकाबला किया। जिसकी वजह से महिला की जांघ व कमर में घाव हुआ है। उसका इलाज संयुक्त अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक कोटा रेंजर रमेश ध्यानी महिला को संयुक्त अस्पताल लेकर आए थे। अब महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। रेंजर ध्यानी ने जानकारी दी और बताया कि बाघ ने ही महिला पर हमला किया है। जिसके बाद वन विभाग ने जंगल में गश्ती बढ़ा दी है। आपको बता दें कि वन्य जीव और मानव के बीच में संघर्ष बढ़ गया है। बीते दिनों नेशनल हाईवे पर अमरोहा के पर्यटक को बाघ ने अपना निवाला बनाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *