गन्ने के खेत में आग लगने से झुलसे गुलदार के शावक।
Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर : रामनगर में तराई पश्चिमी वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर गांव में एक गन्ने के खेत आग लग जाने से तेंदुए के 2 शावक झुलस गए।
तराई पश्चिम वन प्रभाग के आमपोखरा रेंज के गोरखपुर क्षेत्र में एक किसान के गन्ने खेत में आग लगने के बाद किसान को इस बात का पता चला। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और दोनों को रेस्क्यू किया है।
वन्यजीव डॉक्टर दुष्यंत कुमार ने बताया कि गन्ने के खेत में तीन शावकों के साथ उनकी मां भी मौजूद थी। लेकिन खेत में आग लगने के बाद मादा गुलदार एक शावक को साथ लेकर चली गई, जबकि दो शावक खेत में ही रह गए। जिस कारण वह झुलस गए, जिन्हें वनकर्मियो की मदद से रेस्क्यू किया गया है। एक शावक आग के कारण झुलस गया है। दूसरा भी आग की लपटों में आया है। दोनों का उपचार किया जा रहा है। ठीक होने पर जंगल में छोड़ दिया जाएगा।