सड़क निर्माण कर रहे मजदूर पर बाघ ने हमला उतारा मौत के घाट
Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report News Desk
रामनगर – कॉर्बेट नेशनल पार्क के धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहे एक मजदूर पर अचानक बाघ ने हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया घटना के बाद सीटीआर प्रशासन में हड़कंप मच गया ।
मामले में सीटीआर के उपनिदेशक नीरज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर ठाकुरद्वारा उत्तर प्रदेश निवासी खलील नाम का व्यक्ति अपने अन्य सहयोगी श्रमिकों के साथ धनगढ़ी इलाके में सड़क निर्माण का कार्य कर रहा था, इसी बीच अचानक बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
बताया जाता है कि बाघ उक्त श्रमिक पर हमला बोलने के उपरांत उसे जंगल की ओर घसीटता ले गया सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों व कर्मचारियों ने जंगल में कुछ दूरी पर खलील का क्षत-विक्षत शव बरामद कर लिया।
उपनिदेशक ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है तथा घटना की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों को विभाग द्वारा नियमानुसार मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी।