उत्तराखंड में जो 22 साल में कांग्रेस भाजपा नहीं कर पाई उसे आप पार्टी एक माह में करेगी पूरा- रावत
Devbhumilive Uttarakhand Ramnagar Report Sanjay
रामनगर – रामनगर में आम आदमी पार्टी के उपाध्यक्ष शिशुपाल ने कहा कि उत्तरखण्ड की जनभावनाओं के अनुरूप राज्य में अब छह जिले बनाए जाएंगे इस बात की केजरीवाल ने घोषणा की है। केजरीवाल द्वारा की गई सभी घोषणा को आप की सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। शिशुपाल ने कहा कि जो सत्ता के मद में चूर भाजपा और कांग्रेस नहीं कर पाई उसे आम आदमी पार्टी सरकार बनने के एक महीने बाद पूरा करेगी।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने कहा कि महिलाओं के खाते में एक हजार रुपया प्रतिमाह दिए जाने की केजरीवाल जी घोषणा का सभी ने स्वागत किया है। कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने जनता को हमेशा बहकावे में रखा। जिले बनाने की जो मांग वह 22 सालो में बीजेपी और कांग्रेस नहीं कर पाई। वह आम आदमी पार्टी की सरकार एक माह में पूरा करेगी।
कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली की नेतृत्व में हुए आयोजन में जो भी घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष केजरी वाल ने की वह कर्नल कोठियाल के माध्यम से आम आदमी पार्टी पूरा करेगी। आप नेता शिशुपाल ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा कि अगर उनमें दम है तो बताए कि अभी तक नए जिले वह क्यों नहीं बना पाई। उन्होंने कहा कि अभी तो यह केवल कुछ ही घोषणाएं है जो कि जा चुकी है, अभी उत्तराखण्ड के विकास के लिए बहुत कुछ होना बांकी है। यह समय केजरीवाल के हाथों को मजबूत किए जाने का है, आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने का है। सरकार बनते ही राज्य का कायाकल्प आम आदमी पार्टी करके दिखाएगी। जातिवाद, सम्प्रदाय वाद से उपर उठकर इस समय राज्य के विकास की सोच के लिए केजरी वाल की पार्टी को मजबूत बनाने की जरूरत है। हम अपनी आखरी सांस तक राज्य के विकास के लिए, गरीब की रोजी रोटी के लिए, नोजवानो के रोजगार के लिए ओर महिलाओ के सम्मान के लिए हमेशा काम करने के लिए प्रतिबद्ध रहे है और रहेंगे।