अंकिता भंडारी का चीला बैराज में मिला शव, एम्स में शव का किया पोस्टमार्टम,आरोपियों को भेजा जेल।
ऋषिकेश : अंकिता भंडारी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने रिजॉर्ट मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पुलिस को बहुत कुछ जानकारी मिली थी, जिसके बाद से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम जिला पावर हाउस के पास शक्ति नहर में छानबीन कर रही थी। शनिवार सुबह चीला पावर हाउस बैराज से एसडीआरएफ की टीम ने एक युवती का शव बरामद किया है। जिसकी अभी पहचान नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि यह शव अंकिता भंडारी का है। विगत 18 सितंबर की रात नहर में धक्का देकर हत्या कर दी गई थी।
शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है। शव पुलिस ने अंकिता के परिजनों को शिनाख्त के लिए मौके पर बुलाया है। इसी के बाद स्पष्ट हो पाएगा शव किसका है। शव करीब एक सप्ताह पुराना बताया जा रहा है।
अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले पर यशवंत सिंह, SSP, ऋषिकेश, उत्तराखंड ने बताया की जानकारी मिलते ही टीमें गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी थी। तीनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया गया है। तीनों को कल कोर्ट में पेश किया और रिमांड भी मिल गई है। उनको जेल भेज दिया है। आज सुबह अंकिता का शव मिलने के बाद शव का पोस्टमार्टम एम्स में किया गया, इस मामले में जो भी उचित कार्रवाई होगी अमल में लाई जाएगी।