मिट्टी लेने गई लुठियाग गांव की पांच महिलाओं में से तीन महिलाएं वापस नहीं लौटी, जानिए क्या हुआ

Devbhumilive Uttarakhand Rudraprayag Report News Desk
रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जिले के लुठियाग गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां तीन महिलाओं की मिट्टी की चट्टान में दबकर मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं बाल-बाल बची, उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। शोर शराबे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और फिर उन्होंने प्रशासन व पुलिस को हादसे की सूचना दी। इसके बाद डीडीआरएफ की टीम ने राहत व बचाव कार्य शुरू किया। तीनों महिलाओं के शव निकालने में टीम को मशक्कत करनी पड़ी और तीन घंटे बाद उन्हें सफलता मिली। इस घटना के बाद लुठियाग गांव में मातम छा गया हैं।
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक जखोली विकासखंड के लुठियाग गांव की पांच महिलाएं गुरुवार को गांव के पास ही करीब आधा किमी दूर घर की लिपाई के लिए मिट्टी लेने गई थी। जब तीन महिलाएं ढांग के अंदर से मिट्टी निकाल रही थीं, और दो महिलाएं ढांग के बाहर ही खड़ी थीं। जैसे ही महिलाएं खुदाई कर रही थी कि अचानक ऊपर से पहाड़ी दरक गई और तीन महिलाएं मलबे में दब गईं। और जो दो महिलाएं बाहर खड़ी थी, उनके ऊपर भी पहाड़ी गिर रही थी लेकिन वह वक्त रहते वहां से भाग खड़ी हुई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीण मिट्टी हटाने में जुट गए। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय आशा देवी, 52 वर्षीय माला देवी और 48 वर्षीय सोना देवी के रूप में हुई है।
 वहीं एसडीएम जखोली परमानंद ने बताया कि तीनों शव निकाल दिए हैं। महिलाएं रहने वाली रुद्रप्रयाग जिले की थी लेकिन घटना टिहरी जिले में हुई। ऐसे प्रशासन द्वारा दोनों जगहों की टीमों ( राजस्व) की मौजूदगी में शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *