वाहन के ऊपर मलवा गिरने से हुआ हादसा, एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने चलाया रेस्क्यू, एक महिला की मौत।
रूद्रप्रयाग – मौसम विभाग ने उत्तराखण्ड में भारी बारिश और नुकसान का अलर्ट जारी किया था, मौसम विभाग की भविष्वाणी सच होती दिखाई दे रही है। मानसून ने अपना कहर बरपा शुरू कर दिया है। जिला रूद्रप्रयाग के थाना सोनप्रयाग से एसडीआरएफ टीम को आज सूचित किया गया कि मुनकटिया के पास एक वाहन में ऊपर पहाड़ से मलवा गिर गया है। जिसमे 11 लोगों के फंसे होने की संभावना है।
उपरोक्त सूचना प्राप्त होते एसडीआरएफ पोस्ट सोनप्रयाग से निरीक्षक कर्ण सिंह के नेतृत्व में टीम तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन में 11 लोग सवार थे। जो गौरीकुंड से सोनप्रयाग की ओर आ रहे थे। अत्याधिक वर्षा होने के कारण मुनकटिया के पास पहाड़ से मलवा खिसककर वाहन पर गिर गया। जिससे 10 लोग घायल हो गए व एक महिला की मौके की मृत्यु हो गई।
एसडीआरएफ टीम, जिला पुलिस, व स्थानीय लोगों द्वारा सयुक्त ऑपरेशन चलाकर घायलों को रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से अस्पताल भेजा गया। व उससे उपरांत उक्त महिला नाम पुष्पा उम्र 62 वर्ष निवासी कास्टी अहमदनगर महाराष्ट्र के शव को कटिंग उपकरणों की सहायता से वाहन को काटकर बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया