उम्मीदवार रणजीत रावत ने सल्ट विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों किया जनसंपर्क। बताई अपनी नीति।
Devbhumilive Uttarakhand salt Report News Desk
सल्ट – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होने हैं, जिसमें कुछ ही दिन शेष हैं ऐसे में सभी प्रत्याशी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, इसके लिए वह लगातार जनता के बीच जाकर प्रचार कर अपने पक्ष में वोट मांग रहे।
इसी क्रम
सल्ट विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार रणजीत रावत ने अपने जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत श्रीनगर बिनोली, सकनणा, पूनाकोट/रेवा, स्याही लैण, मन्हैत क्षेत्र में जनता के बीच जाकर जनसंपर्क किया और जनता से वोट की अपील की।
चुनावी प्रचार के दौरान रणजीत रावत ने कहा सल्ट विधानसभा के बुज़ुर्गजन, महिला शक्ति, युवा साथियों मैं आपके पास यह निवेदन लेकर आया हूँ वर्तमान में सल्ट के रुके हुए विकास को गति देने के लिए अच्छी शिक्षा व्यवस्था, अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए, अच्छी सड़कों के लिए, शुद्ध पेयजल एवं नियमित पेयजलापूर्ति के लिए, युवाओं के रोजगार के साधन जुटाने हेतु, कमरतोड़ महंगाई में लगाम लगाने हेतु, व्यवस्था परिवर्तन की आवश्यकता है। सल्ट में 2002 से 2012 तक जो भी विकास कार्य हुए उसके लिए मैंने सड़कों से लेकर सदन तक संघर्ष किया मगर आज यह देख कर दुःख होता है कि 2012 से सल्ट का विकास का पहिया थम गया है पिछले 10 वर्षों में शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, सड़कें, बिजली, पानी यह सभी आम जनमानस की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं।
सल्ट का विकास मेरे लिए सदैव प्राथमिकता में रहा है, सल्ट का विधायक न रहते हुए भी मैंने कांग्रेस सरकार के दौरान अनेकों मोटर मार्ग, पेयजल योजनाओं सहित पीतलनगरी जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को स्वीकृत कराया मगर आज वो योजनाएं जस की तस पड़ी हैं बजाय उनके हालात और भी ख़राब हो गए हैं।
काँग्रेस प्रदेश में उद्यमिता को बढ़ावा देगी एवं रोजगार के नए अवसरों के सृजन का कार्य करेगी। इससे उत्तराखंड में बेरोजगारी पर अंकुश लगेगा।
सल्ट के सर्वांगीण विकास के लिए अभी कई महत्वाकांक्षी योजनाओं पर काम करना है इसलिए सल्ट विधानसभा के मेरे सम्मानित मतदाताओं आप सब से मेरा विनम्र निवेदन है कि 14 फरवरी को अपने अपने बूथ पर जाकर ईवीएम क्रमांक न.03 हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर अपना भारी सर्मथन, स्नेह आशीर्वाद प्रदान करने की कृपा करें।