गणेश गोदियाल की मुहिम पर अपनों ने लगाया पलीता। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की मुहिम में अपने ही नहीं दे रहे साथ।

Devbhumilive Uttarakhand Srinagar Report News Desk
श्रीनगर  –  कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल महिलाओं और पशुपालकों के लिए सहकारिता विभाग द्वारा संचालित की गई मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना का विरोध कर रहे हैं जिसको लेकर वह जगह-जगह दीवारों पर स्लोगन लिखवा रहे  है
जिसमें लिखा है कि
  ” गजब कर दिया सरकार दिखा दी अपनी होशियारी           खुद बने रहो मंत्री हमें बना दिया घसियारी”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ग्रामीण महिलाओं को कलम पकड़ाने की जगह दरांती,  कुदाल और रस्सी वितरित कर रहे हैं। जोकि सही नहीं है।
आखिर क्या है यह घस्यारी किट जिसको लेकर कांग्रेस इतना बवाल मचा रही है 
राठ विकास अभिकरण के माध्यम से श्रीनगर विधानसभा में आवेदन करने वाली महिलाओं को एक किट वितरित की जा रही है जिसमें दो दरांती, दो कुदाल, एक रस्सी, एक टिफिन एक गर्म एवं ठंडा रखने हेतु पानी की बोतल और इन सब को रखने के लिए एक बैग वितरित किया जा रहा है।
14000 /-  से अधिक आवेदन 
 मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना किट को लेकर पूरे श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में 14000 से अधिक आवेदन अभी तक आ चुके हैं। और 5000 से अधिक घस्यारी किट वितरित भी किए जा चुके हैं
वहीं सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत शनिवार को जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के गांव में घस्यारी किट वितरित करने पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में महिलाएं घस्यारी किट लेने पहुंची। सहकारिता मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने बताया कि पहले पुराने समय में गांव गांव में लोहारों के द्वारा दरांती कुदाल बनाए जाते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे पहाड़ों में लोहारों की तादाद कम हो गई है। जिसके कारण खेतों में और घास काटने को लेकर माताओं और बहनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर उनके द्वारा राठ विकास अभिकरण के माध्यम से यह किट वितरित की जा रही है। यह किट उन महिलाओं को वितरित की जा रही हैं जिनके द्वारा पूर्व में इस किट के लिए आवेदन किए गए हैं। धन सिंह द्वारा बताया गया कि 24000 महिलाओं तक यह किट वितरित करना उनका लक्ष्य है। हर घर तक यह किट एक माह के अंदर ही पहुंच जाएगी।
 जहां मुख्‍यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना के तहत महिलाओं को दी जाने वाली घस्यारी किट का कांग्रेस जोर शोर से विरोध करने में जुट गई है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के अपनी ग्राम सभा के ग्रामीण ही उनका इस विरोध में साथ नहीं दे रहे हैं। इतना ही नहीं और तो और उनके अपने गांव बहेड़ी से भी बड़ी संख्या में घस्यारी किट के लिए आवेदन किए गए थे।
आपको बता दें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल राठ क्षेत्र के ग्राम सभा पाटुली के बहेड़ी गांव से हैं उनकी ग्राम सभा  के पाटुली में 75 से अधिक महिलाओं ने इस घस्यारी किट के लिए आवेदन किया है। इतना ही नहीं उनके अपने गांव बहेड़ी में से 34  महिलाओं ने इस कीट के लिए आवेदन किया था। अब ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के जब अपने ही गांव के लोग उनकी इस मुहिम में साथ नहीं दे रहे तो और लोगों से उम्मीद ही क्या की जा सकती है।
फिलहाल इस घस्यारी किट को लेकर क्षेत्र में राजनीतिक माहौल खासा गरम हो गया है
होगा भी क्यों नहीं 2022 में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं कांग्रेस को जहां लगता है कि महिला वोटरों से उनकी पकड़ कमजोर पड़ सकती है वहीं भाजपा इस किट के प्रचार प्रसार में खूब जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *