प्रशासन और पुलिस के संयुक्त नेतृत्व में शहर और ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

Tahlkaindianews Uttarakhand Sitarganj Report Deepak bhardwaj
सितारगंज – आगामी चुनाव के मद्देनज़र पुलिस और प्रशासन के संयुक्त नेतृत्व में गुरुवार को नगर और ग्रामीण अंचलों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
चुनाव निर्वाचन अधिकारी एसडीएम तुषार सैनी व पुलिस क्षेत्राधिकारी ओमप्रकाश शर्मा ने सीआरपीएफ के जवानों एवं पुलिस बल के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च निकालते हुए प्रशासन ने जनता से चुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने व आपसी सौहार्द का परिचय देने की अपील की है। साथ ही निडर निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की गयी है। सीओ ने साफ किया कि अराजक तत्वों व आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी भी हालत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
गुरुवार को कोतवाली से फ्लैग मार्च की शुरुआत करते हुए,  नगर के मुख्य चौराहा, अमरिया चौराहा होते हुए ग्रामीण अंचलों में प्रवेश किया गया। उसके बाद में वापस कोतवाली पहुंच संपन्न  किया गया। निर्वाचन अधिकारी एसडीएम सैनी ने कहा कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू है। साथ ही क्षेत्र में धारा 144 भी लागू की गई है। कोई भी व्यक्ति आचार संहिता व धारा 144 का उल्लंघन न करे।
 उन्होंने बताया कि क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों पर पांच से अधिक लोग एकत्र न हो। कोई हथियार या शस्त्र लेकर न घूमे। सीओ शर्मा ने कहा कि सांप्रदायिक अफवाह फैलाने से बचे। आपसी सौहार्द का परिचय देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। सभी को बिना किसी भय व दबाब में वोट डालें, अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग, प्रशासन व पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई।
इस दौरान कोतवाल प्रकाश सिंह दानू, एसएसआई योगेश कुमार, एलआईयू इंचार्ज भाष्कर बडोला समेत तमाम पुलिस कर्मी व अर्द्धसैनिक बल शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *