उत्तराखंड में कद्दावर नेताओं को मिली करारी शिकस्त।
Devbhumilive Uttarakhand Report News Desk
उत्तराखंड – उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के नतीजे बेहद अप्रत्याशित हुए हैं एक ओर जहां कद्दावर नेताओं को जनता ने नकार दिया तो वहीं दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री का मिथक भी इस बार टूट गया है अरविंद पांडे गदरपुर से जीत गए तो वही कद्दावर नेता और इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन हरीश रावत बुरी तरह लालकुआं से हार गए तो वही भाजपा ने जिनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इनको भी करारी हार का सामना करना पड़ा है ।
भाजपा के प्रत्याशी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव हार गए हैं। धामी को कुल 40 हजार 675 मत मिले हैं। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी भुवनचंद्र कापड़ी को 47626 वोट मिले हैं। कापड़ी ने धामी को 6951 मतों से पराजित किया है।
उधर लालकुआं के परिणामों में कांग्रेस के हरीश रावत 28046 ने तथा भारतीय जनता पार्टी के मोहन बिष्ट के खाते में 44478 वोट पड़े हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट की हरीश रावत पर बढ़त 16432 हो गई है।