भारत – नेपाल बॉर्डर पर नेपाल से आए 25 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव।
Devbhumilive Uttarakhand Tankpur Report Pushkar Singh mahar
टनकपुर – चंपावत जिले के बनबसा में भारत नेपाल सीमा पर एक बार फिर से करोना बम फूटा है यहां नेपाल से आ रहे 25 लोग एक ही दिन में संक्रमित पाए गए हैं।
खास बात यह है कि इनमें भारत नेपाल मैत्री बस सेवा में सवार 14 यात्री भी संक्रमित हैं। एक साथ कोरोना के बहुत सारे मामले सामने आने पर प्रशासन ने मैत्री बसों को नेपाल वापस लौटा दिया है। 6 बसों में नेपाल से आए लोगों की जांच भी की गई भारत-नेपाल सीमा खुलने के बाद देश में कोरोना का खतरा बढ़ गया है। करीब एक माह पहले ही दोनों देशों के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सामान्य आवाजाही शुरू हुई थी।
देश विदेश में कोरोना महामारी मामलों में लगातार वृद्धि हो रही थी उधर कोरोना के नए वेरिएंट का भी खतरा बढ़ गया था इसी को देखते हुए चंपावत जिले में करोना सैंपलिंग बढ़ा दी गई थी और बनबसा में भारत-नेपाल सीमा पर करोना जांच के लिए टीम तैनात कर दी गई थी। जिसके बाद एक साथ मिले इतने कोरोना संक्रमितओं की संख्या ने प्रशासन की भी नींद उड़ा दी है।
टनकपुर उपजिलाधिकारी हिमांशु कफलटीया ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर आवागमन करने वालों की एंटीजन और rtpcr सैंपलिंग और ज्यादा बढ़ा दी है साथ ही जिले में बाहर से आने जाने वाले यात्रियों पर भी प्रशासन पूरी तरह से इस पर नजर बनाए हुए हैं।