अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई बाइक, इस सड़क हादसे में भाजपा नेता के बेटे की मौत।

टनकपुर– रविवार शाम एक बेहद ही दुखद खबर सामने आई। खबर ऐसी थी कि जिसे सुन कर शहर का हर व्यक्ति स्तब्ध हो गया। जिसने खबर सुनी उसने ​उप जिला अस्पताल की ओर दौड़ लगाई। दरअसल टनकपुर-जौलजीबी सड़क पर गौजी नाले के पास एक बाइक अनियंत्रित दुर्घटनाग्रस्त हो गई, इस हादसे में नगर के भाजपा नेता व ​पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी के प्रतिनिधि रहे हरीश भट्ट के युवा पुत्र की मौत हो गई। इस खबर से पूरा शहर शोक में डूबा गया। हादसे में मृतक का साथी युवक घायल हुआ है। इकलौते बेटे की मौत से हरीश भट्ट के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

 

 

जानकारी के अनुसार ककरालीगेट निवासी हर्षित भट्ट (22) पुत्र हरीश भट्ट और ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज वार्ड नंबर 11 निवासी हिमांशु पंत (30) पुत्र प्रकाश पंत रविवार शाम पांच बजे बाइक से चूका से टनकपुर की ओर आ रहे थे।

 

 

पुलिस उपाधीक्षक अविनाश वर्मा ने बताया है कि ठुलीगाड़ से आठ किमी दूर गौजी नाले पर बाइक असंतुलित होकर खाई में जा लुढ़की। बाइक चला रहे हर्षित की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा सवार हिमांशु जख्मी हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायल को निकालने के साथ ही तुरंत 108 सेवा की एंबुलेंस बुलवाई।

 

 

उप जिला अस्पताल के डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि चोटिल युवक हिमांशु पंत खतरे से बाहर है। भाजपा नेता हरीश भट्ट के पुत्र की दुर्घटना में मृत्यु का समाचार मिलते ही नगर के तमाम लोग अस्पताल पहुंच गए। कई लोग सांत्वना देने घर पर भी पहुंचे। हादसे की वजह से नगर में हर कोई शोक संतप्त है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *