बंद पड़े मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला ट्रांसपोर्टर का शव

काशीपुर : ऊधमसिंहनगर जिले के काशीपुर के प्रतापपुर चौकी से 500 मीटर की दूरी पर सैनिक कॉलोनी में बंद पड़े एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से हड़कंप मच गया।

 

वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रतापपुर चौकी पुलिस को दी, सूचना मिलने पर एसपी काशीपुर अभय सिंह तथा क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, और बारीकी से घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि शव 5 से 6 दिन पुराना

है जिस कारण शव में से बदबू आ रही है।

 

आपको बता दें कि मृतक मुकेश कुमार 35 वर्षीय पुत्र श्री प्रेमपाल सिंह ग्राम मछरिया थाना कटघर जिला मुरादाबाद यूपी निवासी है। मुकेश कुमार 9 सालों से प्रतापपुर चौकी क्षेत्र की सैनिक कॉलोनी में मकान बनाकर रह रहा था, लेकिन पिछले चार-पांच सालों से मछरिया गांव में रहकर ही वह काशीपुर ट्रांसपोर्ट का कार्य करता था।

 

 

मृतक के छोटे भाई मंगल सिंह ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था जिस कारण उसकी पत्नी अपने छोटी बहन के घर अपने पति को छोड़कर दिल्ली चली गई थी। मृतक के दो बच्चे हैं दोनों ही बच्चे अपनी दादा-दादी के साथ रहते हैं,

 

उन्होंने बताया कि यहां स्थानियों ने उनको सूचना दी कि तुम्हारे घर से बहुत बदबू आ रही है जिसकी सूचना पर परिजन काशीपुर सैनिक कॉलोनी पहुंचे, और परिजनों ने पहुंचकर प्रतापपुर चौकी पुलिस को इसकी सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर घर के अंदर गए, अंदर कमरे में देखा तो दीवान बैड में मुकेश की बॉडी पड़ी थी। जिसमें से काफी बदबू आ रही थी

 

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि मुकेश कुमार ट्रांसपोर्ट के काम में मेडिएटर का काम करते थे 29 तारीख की शाम को बह मछरिया गांव से एक लड़के के साथ आए थे और तब से उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।

 

सैनिक कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, और सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर अंदर कमरे में दीवान बेड को खोलकर देखा तो हाफ डीकंपोज बॉडी पड़ी हुई थी। जिससे बहुत बदबू आ रही थी। लेकिन जिस तरीके से डेड बॉडी मिली है वह संदेह पद है। सीडीआर से लेकर हर तथ्यों पर जांच की जा रही है। जांच में अगर कोई सुराग मिलता है तो उसके आधार पर एक टीम का गठन करेंगे। और इसकी तह तक जाएंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *