65 एकड़ में बनेगा प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज ।

Devbhumilive Uttarakhand Udhamsinghnagar

 

उत्तराखंड – खेल की दुनिया में दिखेगा उत्तराखंड की बेटियों का भी दम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के बाद उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले में बनेगा राज्य का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलेज।

 

उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा क्षेत्र में प्रदेश का पहला महिला स्पोर्ट्स कॉलज बनाने के लिए भूमि चिन्हित कर हस्तांतरित करने के शासन को भेज दी गई है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द राज्यभर से आई महिला खिलाड़ी देश और राज्य का नाम रोशन करेंगी। अभी तक उत्तराखंड में केवल दो स्पोर्ट्स कॉलेज हैं जो सिर्फ लड़कों का ही हैं ।

ऊधम सिंह नगर जिले में किच्छा के राजपुरा क्षेत्र में राज्य का पहला बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज बनाने के लिए 65 एकड़ भूमि का चयन किया गया है।

किच्छा के एस.डी.एम.कौस्तुभ मिश्रा ने बताया की मुख्यमंत्री की घोषणा में शामिल राज्य के पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए किच्छा के प्राग फार्म में 65 एकड़ जमीन चिन्हित की गई है। चिन्हित जमीन का प्रस्ताव जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को भेजने की कार्रवाई भी की जा चुकी है।

पहले बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज रुद्रपुर में बनना प्रस्तावित था, लेकिन वहां एक साथ 100 एकड़ जमीन नहीं मिल सकी थी। किच्छा में भी 100 एकड़ के बजाय 65 एकड़ ही जमीन मिल सकी है। कुल 65 एकड़ का ही प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। प्रस्तावित योजना में कॉलेज के साथ ही परिसर में 100 से अधिक बालिकाओं के रहने के लिए हॉस्टल भी बनेगा। बालिकाओं के ट्रायल के बाद कक्षा 6 से कॉलेज में प्रवेश दिया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *