मतदान के लिए लाइन में खड़े एक बुजुर्ग व्यक्ति की हार्ट अटैक के चलते हुई मौत
Devbhumilive Uttarakhand Udhamsinghnagar Kichha Report News Desk
हल्द्वानी: राज्य में लोकतंत्र के महापर्व यानी मतदान दिवस पर सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बूथों पर पहुंच रहे हैं। बता दें कि उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान हो रहे हैं। आज ही वह दिन है जब सभी प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी। जिसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।
अधिकतर जगहों पर वोटिंग अच्छे ढंग से चल रही है। किच्छा से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल वोट डालने गए एक बुजुर्ग व्यक्ति की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक किच्छा में इसरार अली, 68 उम्र, पुत्र सुक्कन अली निवासी वार्ड नंबर 8 सोमवार दोपहर को अपने परिवार के साथ वोट डालने के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थित पोलिंग बूथ पर पहुंचे थे।
वह यहां मतदान की लाइन में लगे ही थे कि अचानक बेहोश होकर गिर गए। बता दें कि बुजुर्ग का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया है। इसके अलावा भीमताल में भी मतदान कर्मी को हार्टअटैक आया है। भीमताल में रिखाकोट बूथ पर तैनात एक मतदान कर्मी को हार्टअटैक आने के बाद मौके पर एंबुलेंस बुलाई गई। जिसके बाद कर्मी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।