सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर अपत्तिजनक फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लेकमेल करने वाला पहुंचा जेल।

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर छेड़छाड़ और अपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे मांगने वाले और युवती का लगातार पीछा कर होटल में ले जाने के लिए दबाव बनाने वाले आरोपी को पहुंचाया सलाखों के पीछे।
आपको बता दें की ये आरोपी धर्म को छिपाकर हिंदू नाम राहुल बताकर युवती को विश्वास में लाया और दोस्ती कर अपत्तिजनक फोटो और विडियो बना ली थी जिसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था जो अब ऊधमसिंहनगर पुलिस की गिरफ्त में है।
पीड़ित परिवार निवासी दूधिया नगर वार्ड नंबर 12 रुद्रपुर ऊधम सिंह नगर की लिखीत तहरीर सूचना के आधार पर कोतवली रुद्रपुर में मुकदमा एफ आई आर नं.607/22 धारा 509/506 भादवी में दिनाक 20.09.2022 को पंजीकृत किया गया है । शिकायत में आवेदक के द्वारा बताया की उसकी पुत्री के मोबाईल पर अगस्त माह से किसी अन्जान व्यक्ति गन्दे व अश्लील मैसेज वा फोन पर गन्दी वाली व डराने धमकाने के मैसेज कर रहा है जिस कारण आवेदक के परिवार व पुत्री में डर का माहोल हैं और परिवार से सभी लोग डर के मारे घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं।
इसी दौरान अन्जान व्यक्ति द्वारा आवेदक की पुत्री के आपतिजनक फोटो और विडोयो सोशल मीडीया के माध्म से वायरल कर दिये अभियुक्त के द्वारा रुद्रपुर आकर वादी की पुत्री को डराकर ब्लेक मेल करने की धमकी देते हुए वादी की पुत्री के आपत्तिजनक फोटो और विडोयो अन्य सोशल मीडीया में न डालने के एवज से अवैध रूप से पैसो की मांग कर रहा था और पीड़िता का लगातार पीछा कर होटल में जाने के लिये दबाव बना रहा था।
अभियोग महीला सम्बन्धित होने के कारण गम्भीरता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधिक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के निर्देशन में टीम का गठन कर कार्रवाई करते हुए दिनाक 13/04/23 को आरोपी फैजान पुत्र मुरस्तिन निवासी बन्स रेडी थाना छपार जिला मुजफ्फर नगर उप्र को स्थान से गिरफ्तार किया गया है दौरान आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन ओपो कम्पनी का बरामद किया है जिसकी जांच की जा रही है ।
पूछताक्ष में आरोपी फैजान के द्वारा बताया कि उसके किसी स्थानिय महिल मित्र की सहायता से पीड़िता का मोबाइल नंबर प्राप्त हुआ है और आरोपी ने अपना धर्म को छिपाकर हिन्दू नाम राहूल बताकर पीड़िता को विश्वास में लेकर दोस्ती कर आपत्तिजनक फोटो और वीडियो बना लिये मुकदमा वाला में साक्षय सकलन कर अन्य अभियुक्त गणो की तलाश कर आवश्य कार्रवाई की जा रही है जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी कि जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *