रूद्रपुर की किच्छा पर रोड पर कार ने युवक को मारी जोरदार टक्कर। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल।
रूद्रपुर :ऊधम सिंह नगर जनपद के जिला मुख्यालय रूद्रपुर की किच्छा पर रोड पर सोमवार शाम 3:30 बजे सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात कार ने जोरदार टक्कर मार दी, कार की टक्कर इतनी जोरदार की युवक छटककर कार से दूर गिर गया। टक्कर के कारण युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर पड़ा तड़पने लगा तभी मौके पर मौजूद कुछ लोग जोकि भीड़ इकट्ठे कर उसको तड़पता देख वीडियो बना रहे थे। इसी दौरान डियूटी कर घर वापस जा रहे सीपीओ कांस्टेबल दीपक भट्ट की नजर भीड़ पर पड़ी, भीड़ को देखकर दीपक ने अपनी कार सड़क किनारे लगा कर घटना स्थल पर पहुंचें तो पता चला कि सड़क पार करते समय एक युवक का एक्सीडेंट हो गया है और युवक सड़क पर ही तड़प रहा है। जिसके बाद सीपीयू कॉन्स्टेबल दीपक भट्ट ने लोगों से एंबुलेंस के बारे में जानकारी ली मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि एंबुलेंस के लिए काफी टाइम पहले कॉल की थी लेकिन अभी तक एंबुलेंस नहीं आई हैं, सीपीयू कांस्टेबल दीपक भट्ट ने आनन-फानन में कुछ राहगीरों की मदद से रिक्शे में बैठकर अस्पताल पहुंचाया। जहां युवक का ईलाज चल रहा है, युवक की पहचान गोपाल प्रजापति पुत्र महेन्द्र पाल निवासी कुंवरपुर जिला बरेली के रूप में हुई है।
वहीं आज देर शाम घटना की सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, सीसीटीवी फुटेज को शेयर करते हुए लोग सीपीयू जवान दीपक भट्ट के कार्य की प्रशंसा कर रहे है। सीपीयू जवान दीपक भट्ट ने कहा कि जब मैं मौके पर पहुंचा तो देखा की वहां पर मौजूद लोग वीडियो बना रहे थे। जिसके बाद मैंने चीता पुलिस को कॉल की और घायल गोपाल को कुछ राहगीरों की मदद से रिक्शे में बैठकर पास के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उन्होंने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरे छोटे से प्रयास से गोपाल की जिंदगी बच गई।